मंडी: जिला मंडी के जंजैहली में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी कर अनुसार लड़की जमा दो की छात्रा है और पिछले तीन चार दिनों से लापता थी. लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को पंजाब से बरामद किया.