मंडी: पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी में 21 लाख की लागत से निर्मित पषु औषधालय भवन सायरी रोपा, 18.50 लाख की लागत से निर्मित पषु औषधालय कोटखमराधा, 12 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन चैहटीगढ़ का उद्घाटन किया.
मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने 28.50 लाख की लागत से निर्मित बैटनरी अस्पताल टकोली में ऑपरेशन थियेटर, झीड़ी में नौ लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन, 10 लाख की लागत से निर्मित पटवार भवन, 7.50 लाख की लागत से निर्मित पार्किंग और आंगनबाड़ी केन्द्र झीड़ी का उद्घाटन किया. साथ ही झीड़ी में 38 लाख की लागत और नगवाई में 19 लाख की लागत से बनने वाली लाॅग हट का शिलान्यास भी किया.
इसके बाद रोपा में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए 80 हजार से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती में शामिल किया गया है.
इसके अतिरिक्त 50 हजार और किसानों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि किसान रासायनिक खादों, दवाइयों से परहेज करते हुए प्रदेष को जहर मुक्त खेती की दिशा में अग्रसर हो सके. उन्होंने सामुदायिक भवन कुण्डाधारी (सायरी) के लिए दो लाख रुपये, महिला मण्डल भवन के लिए एक लाख की घोषणा की. उन्होेंने चैहटीगढ़ पंचायत के पुराने भवन के उपर दो कमरों के निर्माण के लिए प्राक्लन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए .
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मनरेगा के अन्र्तगत वर्ष 2019-20 में कोरोना महामारी व लाॅकडाउन होने के बावजूद भी प्रदेश में 40 लाख कार्य दिवस सृजित किए गए जबकि वित्त वर्ष 2018 -19 में 900 करोड़ रुपये खर्च कर गांव के अन्दर स्वरोजगार के अवसर पैदा किए गए.
पढ़ें:बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी
पढ़ें:अंधेर नगरी चौपट राजा: हिमाचल के 10 निजी विश्वविद्यालयों के VC आयोग्य...हटाने के निर्देश