हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन मंडी आएंगे सुखराम चौधरी और राकेश पठानिया, क्लिक कर जानें दोनों मंत्रियों का शेड्यूल - himachal pradesh hindi news

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 4 व 5 अक्तूबर को जिला मंडी में अपने दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वहीं, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी 4 व 5 अक्तूबर को जिला के प्रवास पर आएंगे.

Minister Sukhram Chaudhary and Rakesh Pathania mandi visit on 4th and 5th October
डिजाइन फोटो.

By

Published : Oct 3, 2020, 9:09 PM IST

मंडी:बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 4 व 5 अक्तूबर को जिला मंडी में अपने दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वहीं, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी 4 व 5 अक्तूबर को जिला के प्रवास पर आएंगे.

जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उर्जा मंत्री 4 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे वन विश्राम गृह चैल चौक में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

उनका रात्रि ठहराव किसान भवन धवाली में होगा. ऊर्जा मंत्री 5 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे प्रस्तावित के.वी. सब स्टेशन धर्मपुर का निरीक्षण और 11 बजे धवाली में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे शिमला के लिए रवाना होंगे.

वन मंत्री 4 व 5 अक्तूबर को जिला के प्रवास पर

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर जिला मंडी में आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 4 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे पनारसा में वन मंडल मंडी के तहत बनने वाले ट्रेकर हट्ट का शिलान्यास करेंगे. उनका रात्रि विश्राम पराशर में होगा.

वन मंत्री राकेश पठानिया

वन मंत्री 5 अक्तूबर को पराशर में ईको टूरिज्म साइट का निरीक्षण, दोपहर 1 बजे बासाधार में वन विश्राम गृह बासाधार का लोकापर्ण और 4 बजे द्रंग भाजपा द्वारा आयोजित मंडल मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. उसके उपरान्त वह नूरपुर के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details