हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में दरेई बस्ती-लोअर घनाला सड़क का किया भूमि पूजन - himachal hindi news

गुरुवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 लाख रुपये से बनने वाली दरेई बस्ती-लोअर घनाला सड़क का भूमिपूजन करने के उपरांत घनाला में जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही है. समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यन्वित हो रही हैं.

Minister Mahendra Singh Thakur visits Dharampur assembly constituency
फोटो.

By

Published : Nov 5, 2020, 5:42 PM IST

धर्मपुर: जल शक्ति, राजस्व, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 7 लाख रुपये से बनने वाली दरेई बस्ती-लोअर घनाला सड़क का भूमिपूजन करने के उपरांत घनाला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही है. समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यन्वित हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों को सर्वत्र सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है और लोगों को भी इसमें बढ़चढ़ कर सहयोग देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि धर्मपुर में विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संधोल मे 100 बिस्तरों के अस्पताल का भवन निर्मित हो जाएगा और बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में इसके अतिरिक्त धर्मपुर में 100 बिस्तरों तथा टिहरा में 50 बिस्तरों का नागरिक अस्पताल भवन बन रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र संधोल में सीवरेज का कार्य प्रगति पर है.

उन्होंने कहा कि आईटीआई भवन , कालेज भवन और मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि संधोल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पटवार खानों के भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपये प्रत्येक को स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहाकि संधोल क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत दूर की गई है और सिंचाई वयवस्था को पुख्ता किया जा रहा है.

जल शक्ति मंत्री ने इसके लिए संधोल क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर का धनयवाद किया और कहा कि आगामी जनवरी माह में मुख्यमंत्री सवयं संधोल क्षेत्र में उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. उन्होंने लोगों से साढ़े छः हजार करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट के तहत फलों का उत्पादन करने के लिए कलस्टर बनाने का आग्रह किया, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत व स्वावलंबी बन सकें.

जल शक्ति मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका मौके पर निपटारा भी किया और शेष को शीघ्र ही निपटान के लिए समबन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details