सुंदरनगर:प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी के भंगरोटू में निर्माणाधीन 108 बेड के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं मौजूद अधिकारियों से कार्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इसी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का जायजा
निर्माणाधीन मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में कोविड के मरीजों के साथ-साथ संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम की भी व्यवस्था रहेगी. इससे कोविड संक्रमितों रोगियों के साथ संक्रमण के दौरान सर्जरी और प्रसव करवाने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू 100 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 3-4 दिनों में तैयार होने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी बार-बार मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. उनके प्रयासों से इसे जल्द शुरू किया जा रहा है.