धर्मपुर: मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्राड़ी को जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय को नये भवन की सौगात मिली है. प्रदेश सरकार में जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लगभग सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित इस भवन का लोकार्पण किया. जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय को नया भवन मिल जाने से लोगों को अब कार्यालय की बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी साथ ही विभाग के विभिन्न विकास कार्यों को गति मिलेगी.
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को नई गति
इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र के भ्राडी में जलशक्ति विभाग का अपना कार्यालय खुल जाने से इस क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को नई गति मिली है. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोगों को जलशक्ति विभाग से जुड़े कार्यों के लिए सरकाघाट जाना पड़ता था लेकिन अब इस विभाग की तमाम सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध हो रही हैं. साथ ही कहा कि इस कार्यालय के भवन को भी रिकार्ड समय में पूर्ण कर जनता को समर्मित किया गया है जिसके लिए उन्होंने यहां के लोगों को बधाई दी.
जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हिमाचल प्रदेश देश में प्रथम
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हिमाचल प्रदेश पूरे देश भर में प्रथम रहा है. इसके लिए उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी जिनके अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है. साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश को अन्य विकास परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्राप्त हुई जिनका जल्द ही प्रदेश के लोगों को लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने लोगों से हिमाचल शिवा (सब-ट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर एंड वैल्यू एडिडशन) प्रोजेक्ट को अपनाने पर बल दिया.
बागवानों और युवाओं के लिए प्रोजेक्ट फायदेमंद
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से न केवल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी बल्कि यह प्रोजेक्ट युवाओं को स्वरोजगार का भी एक अहम माध्यम साबित होगा. उन्होने कहा कि शिव प्रोजेक्ट के माध्यम से एक बीघा जमीन से किसान व बागवान लगभग तीन लाख रुपये तक की आय अर्जित कर सकता है. सरकार शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को सिंचाई, पौधे, बाड़बंदी इत्यादि की तमाम सुविधाएं मुहैया करवा रही है. उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया और कहा कि बागवानी से जुड़ने वालों को सरकार हरसंभव मदद प्रदान करेगी.