करसोग:प्रदेश में साल के अंत तक हर घर को नल से शुद्ध जल मिलना शुरू हो जाएगा. हिमाचल अब इस लक्ष्य को हासिल करने के करीब पहुंच गया है. ये बात हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahender singh thakur) ने करसोग के सुई कुफरीधार में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन के शिलान्यास के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 550 करोड़ रुपये की परियोजनाएं केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी हैं. जिसकी स्वीकृति बहुत जल्द मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास हुआ है. अब तक के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर पेंशन राशि में भी वृद्वि की गई है.