धर्मपुर/मंडीःउपमंडल धर्मपुर के ध्वाली किसान भवन में नवनियुक्त पंचायत प्रधानों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 54 पंचायतों में से 48 पंचायतों के प्रधान उपस्थित हुए. दो प्रधानों ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करवाई. कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित पंचायत प्रधानों को बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का आह्वान किया. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पंचायत प्रधानों से कहा कि आप ये भूल जाइए कि किसने वोट दिया या उनके खिलाफ कौन चुनाव लड़ा. बिना किसी भेदभाव के पंचायत में विकास कार्य करें.
विकास कार्यों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने की सलाह
महेंद्र ठाकुर ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि धर्मपुर की 54 पंचायतों में से 50 में भाजपा से संबंध रखने वाले लोग चुनकर आए हैं. उन्होंने सभी प्रधानों को जीत की बधाई दी और कहा कि सरकार उनके साथ है. पंचायतों में विकास की गति को कभी रूकने नहीं दिया जाएगा. सभी प्रधान अपने पंचायतों में विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करें ताकि उनकी पंचायत में विकास की गति बढ़ सके.
उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य युद्धस्तर पर शुरू किए जाएं और लोगों को मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाएं. आज प्रदेश में सूखे के आसार बने हुए हैं. पेयजल स्कीमें सूखने लगी हैं. आने वाले समय में और विकट स्थिति बन सकती है. इसलिए यह भी सुनिश्चित करें की पानी का दुरूपयोग न हो.