मंडी:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल शुक्रवार को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित की गई. अंतिम परेड रिहर्सल का निरिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा और डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने किया.
जिला मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस की परेड में स्कूली बच्चे भाग नहीं ले रहे हैं और ना ही इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. केवल पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा मंडी परेड की रिहर्सल की जा रही है.
15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर उपस्थित रहेंगे. डीएसपी मंडी कर्ण गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं.