हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर मंडी में फहराएंगे तिरंगा, फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा जवानों का जोश - Full dress rehearsal

शनिवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए मंडी के सेरी मंच पर शुक्रवार को पुलिस जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की. जानाकारी के मुताबिक जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे.

Industry Minister Bikram Singh
फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा जवानों में जोश

By

Published : Aug 14, 2020, 10:08 PM IST

मंडी:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल शुक्रवार को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित की गई. अंतिम परेड रिहर्सल का निरिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा और डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने किया.

जिला मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस की परेड में स्कूली बच्चे भाग नहीं ले रहे हैं और ना ही इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. केवल पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा मंडी परेड की रिहर्सल की जा रही है.

वीडियो.

15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर उपस्थित रहेंगे. डीएसपी मंडी कर्ण गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं.

डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने बताया कि आज सेरी मंच पर परेड की अंतिम रिहर्सल की. उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष पुलिस बल और होमगार्ड की महिला व पुरुष की टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस की परेड में भाग ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि परेड में कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की टुकड़ियों को खड़ा किया जाएगा, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का उचित पालन हो.

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से पैदा हुए विपरीत हालात के बावजूद भी पुलिस के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाली परेड की रिहर्सल में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है समारोह के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें ताकि इस कोरोना महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details