मंडी/धर्मपुर: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर को धर्मपुर में बनने वाले मिनी सचिवालय की कार्रवाई पूरी करने के आदेश जारी किए है. धर्मपुर में किराये के भवन में दफ्तर चलाए जा रहे हैं, ऐसे में अब सरकार ने धर्मपुर में मिनी सचिवालय बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मिनी सचिवालय बनाने के लिए तुंरत प्रारूप बनाकर सरकार को भेजने के लिए आदेश भी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जारी कर दिए है . उन्होंने कहा जो भी दफ्तर किराये के भवन में चले है उन सभी से सम्पर्क करके उनकी जरूरत के अनुसार प्रारूप तैयार करें और इसमें पार्किंग की व्यवस्था का भी प्रावधान रखा जाए.
धर्मपुर में मिनी सचिवालय के लिए वर्ष 2019-2020 व 2020-2021 में बजट का प्रावधान रखा गया है और बागवानी विभाग की ओर से भी लोक निर्माण विभाग में पैसा जमा करवा दिया है. धर्मपुर में जहां कई विभागों के अपने कार्यलय नहीं है तो वहीं कर्मचारियों को पार्किंग की भी बहुत समस्या है.
ऑफिस के साथ पार्किंग की व्यवस्था भी हो जाएगी तो कर्मचारियों सहित आन लोगों को उनकी समस्या से निजात मिल जाएगी. लोग आसानी से एक ही छत के नीचे अपने कार्य भी करवा सकेगें और वहीं अपनी गाड़ी भी पार्क कर सकेंगे. जल शक्ति मंत्री ने उपायुक्त मंडी ऋगवेद ठाकुर व एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.
वहीं, मामले को लेकर एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि सभी विभागों से उनकी जरूरत की जानकारी लेकर भेज दी है और लोक निर्माण विभाग इसका प्रारूप तैयार करने में जुट गया है जल्द ही लोगों को उनकी समस्या से निजात मिलेगा.