हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में पूरा नहीं हुआ वीरभद्र सिंह का सपना, ठंडे बस्ते में मिनी सचिवालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज - करसोग के विधायक हीरालाल

उपमंडल करसोग में मिनी सचिवालय के निर्माण और पॉलिटेक्निक कॉलेज का काम अभी तक ठंडे बस्ते में ही है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इनके निर्माण का सपना देखा था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

करसोग
करसोग

By

Published : Jul 16, 2021, 6:19 PM IST

करसोग/मंडी:आधुनिक हिमाचल निर्माण में प्रदेश के छह बार रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. छह दशक तक राजनीति के राजा रहे वीरभद्र सिंह ने ऐसा ही सपना करसोग के विकास के लिए देखा था. उपमंडल की जनता को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों और यहां के गरीब किसान और मजदूर के बच्चों को घरद्वार पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए वीरभद्र सिंह ने करसोग में मिनी सचिवालय (Mini Secretariat) के निर्माण और पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) का सपना देखा था.

इस सपने को साकार करने के लिए वीरभद्र सिंह ने 1 मई 2015 को करसोग के पुराना बाजार में मिनी सचिवालय की आधारशिला भी रखी थी. इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 में लोगों की सुविधा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की, साथ ही इसकी अधिसूचना जारी कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए फंड की भी व्यवस्था की गई थी, लेकिन प्रदेश में दिसंबर 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने राज्य की बागडोर संभालते ही पॉलिटेक्निक कॉलेज की अधिसूचना को रद्द कर दिया. ऐसे में भाजपा की जयराम सरकार को भी अब सत्ता में आए चार साल का समय होने जा रहा है, लेकिन करसोग में मिनी सचिवालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज का सपना साकार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

शनिवार को हजारों की संख्या में जनता अनंत सफर पर निकले वीरभद्र सिंह की अस्थियों का सतलुज नदी में विसर्जन करेगी. इस मौके पर सतलुज नदी के घाट पर तीन विधानसभा क्षेत्रों करसोग, शिमला ग्रामीण और शिमला शहरी की जनता अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देगी, लेकिन करसोग की प्रगति के लिए वीरभद्र सिंह ने मिनी सचिवालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज का जो सपना देखा था, इसके अधूरे रहना की पीड़ा हमेशा जनता के दिलों में रहेगी.

वीडियो.

करसोग के विधायक हीरालाल का कहना है कि मिनी सचिवालय के लिए टेंडर हो गया था, लेकिन इस पर स्टे लिया गया है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन दोनों ही कार्य को लेकर गंभीर है.

वहीं, जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य मंडी एवं आरजीपीआरएस के राज्य महासचिव भगतराम व्यास का कहना है कि शनिवार सुबह वीरभद्र सिंह की अस्थियों का सतलुज नदी में विसर्जन किया जाएगा. उन्होंने कहा खेद का विषय है कि वीरभद्र सिंह ने करसोग में जो मिनी सचिवालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज का जो सपना देखा था, वह अधूरा रह गया है. करसोग की जनता को हमेशा इस बात का दुख रहेगा.

ये भी पढ़ें-इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details