हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में कर्फ्यू: प्रवासी मजदूरों का सुंदरनगर पहुंचने का सिलसिला जारी

By

Published : Mar 29, 2020, 11:56 PM IST

सुंदरनगर में अभी तक करीब 50 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा प्रवासी मजदूरों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है.

migrant laborers reached sundernagar
प्रवासी मजदूरों का सुंदरनगर पहुंचने का सिलसिला जारी

मंडी: प्रदेश में जारी कर्फ्यू के बीच सुंदरनगर में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बस-ट्रेन बंद होने की स्थिति में लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर में अभी तक करीब 50 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा प्रवासी मजदूरों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार कुल्लू और मंडी से प्रवासी मजदूर पैदल ही यूपी और बिहार के लिए निकले हैं. सबसे हैरानी वाली बात यह कि कुल्लू और मंडी प्रशासन इस पलायन को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल को 110.14 करोड़ रुपये जारी किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details