मंडी: प्रदेश में जारी कर्फ्यू के बीच सुंदरनगर में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बस-ट्रेन बंद होने की स्थिति में लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर में अभी तक करीब 50 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा प्रवासी मजदूरों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें.