हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत मंडी के चौंतड़ा में हो रहे विकास कार्य, अब तक 3.40 करोड़ रुपये खर्च - मनरेगा खबर हिमाचल प्रदेश

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत चौंतड़ा विकास खंड में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 1 लाख 34 हजार 411 मानव कार्य दिवस अर्जित कर 3.40 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं. जिनमें से तीन कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है जबकि 706 विकास कार्य प्रगति पर हैं.

मनरेगा के तहत मंडी के चौंतड़ा में हो रहे विकास कार्य

By

Published : Aug 24, 2019, 1:16 PM IST

मंडी: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम, मनरेगा के अंतर्गत चौंतड़ा विकास खंड में चालू वित्त वर्ष में अब तक 1 लाख 34 हजार 411 दिहाड़ी अर्जित कर 3.40 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इस अवधि में तीन कार्यों को पूरा कर लिया गया है, जबकि 706 विकास कार्य प्रगति पर हैं.

मरेगा के तहत चौंतड़ा विकास खंड में कुल 19 हजार 338 जॉब कार्ड जारी किये गए हैं. जिनमें से 11 हजार 136 जॉब कार्ड के तहत काम किया जा रहा है, जबकि 6032 जॉब कार्ड धारकों ने काम की मांग की है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 3 लाख 9 हजार 688 दिहाड़ियों के मुकाबले अब तक 1 लाख 34 हजार 411 दिहाड़ियां ही लग पाई हैं.

मनरेगा के तहत मंडी के चौंतड़ा में हो रहे विकास कार्य

वर्ष 2018-19 की बात करें तो चौंतड़ा विकास खंड में कुल 8.74 करोड़ रुपये मनरेगा के अंतर्गत व्यय किए गए हैं. इस अवधि के दौरान 907 विकास कार्यों को पूर्ण किया गया जबकि 860 कार्य अभी प्रगति पर हैं. इस दौरान निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 11 हजार 630 दिहाड़ियों के मुकाबले 3 लाख 21 हजार, 164 मानव दिवस अर्जित किये गए, जो निर्धारित लक्ष्य से डेढ़ गुणा अधिक रहे.

मनरेगा के तहत मंडी के चौंतड़ा में हो रहे विकास कार्य

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा राजेश्वर भाटिया का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक मनरेगा के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है जबकि गत वित्तीय वर्ष में लगभग पौने 9 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं.

मनरेगा के तहत मंडी के चौंतड़ा में हो रहे विकास कार्य

उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत कार्यशील मनरेगा वर्कर्ज को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है. मनरेगा बजट खर्च करने में गत वित्तीय वर्ष में पहले तीन स्थानों पर रही ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया है.

मनरेगा के तहत मंडी के चौंतड़ा में हो रहे विकास कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details