मंडी: प्रदेश में राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के विरोध में शुक्रवार को सीटू मजदूर संगठन से संबंधित मनरेगा मजदूर यूनियन के बैनर तले धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय पर रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मजदूरों ने बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक जलूस निकाला और बीडीओ के माध्यम से सैंकड़ों हस्ताक्षरों वाले मांगपत्र मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और बोर्ड के सचिव को भेजे.
सीटू के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बहुत हैरानी की बात है कि अभी तक मजदूरों को इस साल बहुत कम काम मनरेगा में करने को मिला है. प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार अपने कार्यकाल में मजदूरों के कल्याण के लिए बने बोर्ड का अध्यक्ष नहीं नियुक्त कर पाई है.
जिसके कारण मजदूरों को मिलने वाली वाशिंग मशीनें, इंडक्शन हीटर, सोलर लैंम्प व साइकलें वर्ष 2017 के बाद स्वीकृत नहीं हो रही हैं. भूपेंद्र सिहं ने कहा कि बोर्ड का चेयरमैन न होने के कारण बोर्ड की कोई मीटिंग समय पर नहीं हो पा रही हैं. जिसके कारण कोई भी कार्य समय पर नहीं हो पा रहा हैं.