मंडी: करसोग में बारिश न होने से फसलें मुरझाने लगी है. मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक जनवरी माह में मंडी जिला में 17.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य से 73 फीसदी कम है. जिस कारण रबि की फसलों पर खतरा मड़राने लगा है, ऐसे में अब किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें गहरी होने लगी है की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.
बारिश अच्छी ने होने से कम पैदावार की संभावना
करसोग में मौसम की बेरुखी से हजारों किसानों के चेहरे पर शिकन ला दी है. जनवरी महीने में सामान्य से कम हुई बारिश से अब गेहूं सहित मटर और सरसों की फसल खेतों में मुरझाने लगी है. इससे किसानों के सामने अच्छी पैदावार न होने का संकट खड़ा हो गया है. इस साल जनवरी महीने में उपमंडल में बहुत कम बारिश हुई है. जिस कारण जमीन से नमी गायब हो गई है. किसान पिछले कई दिनों से बारिश के इंतजार में है.
सेब बागवानों की बढी मुश्किलें
यही नहीं इस साल सामान्य से कम बारिश होने से बागवानों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. जमीन में नमी न होने से कई बागवान अभी तक सेब के पौधे नहीं लगा पाए है, जबकि पौधे लगाने के बागवानों ने पहले ही गड्ढे तैयार कर दिए हैं. इसके अतिरिक्त जिन बागवानों ने पौधे लगा दिए हैं, इसके लिए भी अब अच्छी बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी माह में मंडी जिला में 17.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य से 73 फीसदी कम है. इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 64.7 मिलीमीटर बारिश का है.
ये भी पढे़ें:कुल्लू के किसान-बागवानों की मांग, बजट में हिमाचल के लिए हो विशेष प्रावधान