मंडी: पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची को मंडी पुलिस ने मंगलवार को जारी कर दिया है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा.
मंडी पुलिस ने जारी पुलिस कान्सेटबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन होंगे साक्षात्कार - मंडी पुलिस आरक्षी पद
मंडी पुलिस ने मंगलवार को पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची जारी कर दी है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक लिया जाएगा.
![मंडी पुलिस ने जारी पुलिस कान्सेटबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन होंगे साक्षात्कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4617928-thumbnail-3x2-img.jpg)
बता दें कि जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं. जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं. गौर रहे कि शारीरिक दक्षता की बाधा पार करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जो अभ्यर्थी योग्यता क्रम के अनुसार टॉप पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए कॉल लेटर संबंधित पुलिस थाना की तरफ से भेजे जा रहे हैं. मेरिट में आने वाले अपना कॉल लेटर संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं.