हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में पार्किंग शुल्क को लेकर भड़के व्यापारी, पार्किंग को निशुल्क चिन्हित करने की मांग - वाहनों को पार्क करने के लिए शुल्क

वाहनों को पार्क करने के लिए शुल्क चुकता करना 1 मार्च से शुरू कर दिया है. इसके चलते वर्तमान में स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों में गहरा रोष है.

parking fee in sundernagar
सुंदरनगर में पार्किंग शुल्क को लेकर भड़के व्यापारी

By

Published : Mar 2, 2020, 8:29 PM IST

मंडी: नेशनल हाईवे-21 के किनारे मौजूद पार्किंग में रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस अड्डा तक अब भुगतान भरना पड़ेगा. जहां पर वाहनों को पार्क करने के लिए शुल्क चुकता करना 1 मार्च से शुरू कर दिया है. इसके चलते वर्तमान में स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों में गहरा रोष है.

सोमवार को भोजपुर में व्यापारियों का एक दल मुख्य समाजसेवी सुरेश कुमार के नेतृत्व में एकत्रित हुआ और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कुछ जगह को वाहनों को पार्क करने के लिए निशुल्क चिन्हित किया जाए. ताकि उपभोक्ताओं को अपने सामान को लाने व जाने के लिए शुल्क चुकता ना करना पड़े.

सुरेश कुमार ने कहा है कि पार्किंग से होकर कुछ लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए भी पार्किंग का शुल्क चुकता करना पड़ रहा है. जनता ने प्रशासन से मांग की है कि वह कुछ जगह को निशुल्क वाहन पार्क करने के लिए चयनित करें और साथ ही अगर कोई ग्राहक उपभोक्ताओं से सामान खरीद रहा है तो उसकी एवज में भी वाहन से शुल्क नहीं लिया जाए.

वीडियो.

इससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द उचित कदम उठाएं और शीघ्र ही कारोबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रशासन से मिलकर अपनी समस्याएं पेश करेगा.

ये भी पढ़ें:घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, घर के उड़े परखच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details