करसोग:मंडी जिले के करसोग में 8 नवंबर को तेज रफ्तार गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था. इस हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी को लेकर बुधवार को मृतक के परिवार ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीए को सौंपा. (Memorandum submitted to SDM in Karsog)
तीन इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बदले गए:ज्ञापन में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसा हुए करीब एक महीना होने वाला है, लेकिन पुलिस सही तरह से जांच नहीं कर रही है, इस अवधि में अभी तक 3 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर भी बदले जा चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लगे. ऐसे में परिजनों ने राज्यपाल सहित मुख्य सचिव व डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर संज्ञान लिए जाने की मांग की है. (karsog road accident case)