हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

karsog road accident case: परिजनों ने उठाया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

करसोग में 8 नवंबर को तेज रफ्तार गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही जांच नहीं कर रही है. (Memorandum submitted to SDM in Karsog)

करसोग
करसोग

By

Published : Dec 1, 2022, 9:32 AM IST

करसोग:मंडी जिले के करसोग में 8 नवंबर को तेज रफ्तार गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था. इस हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी को लेकर बुधवार को मृतक के परिवार ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीए को सौंपा. (Memorandum submitted to SDM in Karsog)

तीन इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बदले गए:ज्ञापन में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसा हुए करीब एक महीना होने वाला है, लेकिन पुलिस सही तरह से जांच नहीं कर रही है, इस अवधि में अभी तक 3 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर भी बदले जा चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लगे. ऐसे में परिजनों ने राज्यपाल सहित मुख्य सचिव व डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर संज्ञान लिए जाने की मांग की है. (karsog road accident case)

करसोग में मामला दर्ज:बता दें कि करसोग मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर खनेयोल बगड़ा के बगेल मोड़ के समीप 8 नवंबर को देर शाम अधेड़ व्यक्ति को गाड़ी की तेज गति ने अपनी चपेट में लिया था. इस हादसे में भोला दत पुत्र इंद्र शरण उम्र करीब 44 वर्ष गांव चट्ठा, डाकघर खनेयोल बगड़ा की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस थाना करसोग में धारा 304 ए में मामला दर्ज हुआ था.

परिजनों का जांच नहीं करने का आरोप:मृतक भोला दत्त के पुत्र नरेश कुमार का आरोप है की पुलिस मामले को लेकर सही तरह से जांच नहीं कर रही है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि भोला दत्त के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले की सही जांच नहीं कर रही है. इस बारे में एक ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसे राज्यपाल, मुख्य सचिव व डीजीपी को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details