हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बाबा बालक रूपी मंदिर कमेटी की हुई बैठक, मंदिर परिसर में पंचवटी पार्क बनाने पर हुआ विचार विमर्श

By

Published : Feb 11, 2021, 1:55 PM IST

श्री बाबा बालक रूपी मंदिर कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष और एसडीएम जोगिन्द्रनगर अमित मैहरा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई. एसडीएम ने बैठक में दारट बगला में गौसदन निर्माण व मंदिर के पिछले एक वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा सदस्यों के सामने रखा. इसके साथ ही पंचवटी पार्क के निर्माण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए.

Meeting was held under the chairmanship of SDM at Shri Baba Balak Rupi temple today
फोटो

मंडी:श्री बाबा बालक रूपी मंदिर कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष और एसडीएम जोगिन्द्रनगर अमित मैहरा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई. बैठक में जहां पिछले प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई तो वहीं दारट बगला पंचायत में प्रस्तावित गौसदन निर्माण एवं संचालन को लेकर भी स्थानीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श भी हुआ.

बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर अमित मैहरा ने बताया कि बैठक में पिछले एक वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा मंदिर कमेटी के सदस्यों के समक्ष रखा गया और पिछली बैठक के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रधान गरोडू पंचायत ने सामुदायिक भवन की ऊपरी मंजिल में निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव रखा जिस बारे उन्होंने मंदिर कमेटी को होने वाले खर्च का आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होने मंदिर सरायं के पुराने कमरों को तोड़कर नए कमरे बनाने के बारे में मंदिर कमेटी को इस संबंध में पूरी जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए.

मंदिर परिसर में बनेगा पंचवटी पार्क

इस बीच मंदिर परिसर में पंचवटी पार्क बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया . इसके अलावा मंदिर गेट के पास पानी की निकासी को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और इस संबंध में जल्द उचित कदम उठाने को कहा, साथ ही मंदिर में निर्मित शौचालयों की मरम्मत तथा फर्नीचर खरीदने बारे भी मंदिर कमेटी को निर्देश दिए.

दारट बगला गौसदन निर्माण को लेकर कमेटी का जल्द होगा गठन

बैठक में एसडीएम ने बेसहारा गौवंश की समस्या झेल रहे चार ग्राम पंचायतों दारट बगला, निचला गरोडू, मसौली व जलपेहड़ के पंचायत प्रतिनिधियों को दारट बगला में प्रस्तावित गौसदन निर्माण को लेकर जल्द एक कमेटी गठित करने को भी कहा, साथ ही कमेटी के पंजीकरण से लेकर इसके संचालन एवं धन संग्रहण के लिए भी सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर काम करने के निर्देश भी दिए.

विदित रहे कि एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने गत दिनों दारट बगला पंचायत में बेसहारा गौवंश के संरक्षण को चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया था. उन्होने गौसदन स्थापना को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया.

ये भी पढ़े:-मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, प्रशासन मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details