करसोग: आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ की बैठक पंचायत समिति भवन में आयोजित हुई. बैठक में संघ ने कई मांगों को लेकर चर्चा की. इस दौरान प्री प्राइमरी की कक्षाएं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया.
जनकल्याण की हर योजना को लोगों तक पहुंचाया
संघ की प्रधान सुभद्रा ठाकुर ने बताया कि सरकार प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों की कक्षाएं अन्य संस्थानों में लगाने की योजना बना रही है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार की हर योजना को धरातल पर उतरने को कार्य किया है. इसके साथ जनकल्याण की हर योजना को लोगों तक पहुंचाया है. सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा है. ऐसे सरकार को प्री नर्सरी की कक्षाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में ही लगानी चाहिए.