हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी को 2021 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य, अलग-अलग स्तर पर कमेटियां गठित - क्षय रोग

मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी के सम्मेलन कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति  बैठक का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की.

डॉ. जीवानंद चौहान

By

Published : Sep 24, 2019, 11:05 PM IST

मंडी : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी के सम्मेलन कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने मंडी जिला को वर्ष 2021 तक क्षय रोग(टीबी) मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को पूर्ण रूप से क्षय रोग मुक्त करने के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं. इस काम में विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिला मंडी में क्षय रोग की पहचान, मरीजों की काउंसलिंग, नियमित रूप से दवा देने व निगरानी के लिए गठित कमेटियों की तरफ से सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

वीडियो

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं व स्वंयसेवी संस्थाओं से भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जाकर क्षयरोग बारे जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details