धर्मपुर/मंडी: जिला के एनएच 70 के निर्माण से प्रभावित होने वाले हजारों परिवार सम्मान जनक मुआवजे पर एकजुट हो चुके हैं. इन परिवारों का कहना है कि वह विकास की राह में रोड़ा नहीं अटका रहे और न ही प्रॉजेक्ट का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मुआवजे की घोषणा न होने पर भूमि-मालिकों में संशय बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि रविवार को बनाल पंचायत में आयोजित बैठक में नेशनल हाईवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि प्रशासन किसानों और भूमि-मालिकों मुआवजे के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है, जिससे प्रभावित परिवारों में असमंजस बना हुआ है. संघर्ष समिति चाहती है कि सरकार हमीरपुर से लेकर मंडी तक एक ही रेट निर्धारित करे. यह बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा कि फोरलेन में कोट, टौणीदेवी, पंजोत, समीरपुर, अवाहदेवी, चोलथरा, सरकाघाट, पाड़छु, लौंगणी, धर्मपुर समते हजारों ग्रामीणों को उनकी बेशकीमती जमीन का मुआवजा कौड़ियों में दिया जाए.उमेश ठाकुर ने कहा कि जमीन किसान की मां होती है, जिससे वह अपने परिवार का पेट भरता है. समिति चाहती है कि सरकार किसानों का दर्द समझकर मुआवजा निर्धारित करे.