हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्‍सव: इस वजह से तूल पकड़ रहा है नए देवी-देवताओं को आमंत्रित न करने का मामला - himachal pradesh

अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेले में नए देवी देवताओं को आमंत्रित न करने को लेकर मामला तूल पकड़ने लग गया है. सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी के अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में सांकेतिक अनशन करने को सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने भूल कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देव संस्‍कृति के विरुद्ध है.

तरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला

By

Published : Mar 3, 2019, 8:17 AM IST

मंडी: अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेले में नए देवी देवताओं को आमंत्रित न करने को लेकर मामला तूल पकड़ने लग गया है. सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी के अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला में सांकेतिक अनशन करने को सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने भूल कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देव संस्‍कृति के विरुद्ध है.

बता दें कि सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी ने अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि महोत्‍सव में सुकेत के देवी देवताओं को न आमंत्रित करने पर सांकेतिक अनशन करने के बारे में कहा. इसे सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 216 देवी-देवता पंजीकृत हैं. सभी देवी-देवताओं का आदर करते हैं.

अंतरराष्‍ट्रीय शिवरात्रि मेला

सर्व कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि कुछ देवी-देवता पंजीकृत करवाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में पंजीकृत देवी-देवताओं को मंडी ठहराना प्रशासन के लिए चुनौती रहता है. देवसदन बनने पर स्‍थान उपलब्‍ध होने पर सुविधा होगी. पंजीकरण में कुछ समय लगेगा, जो कि वर्तमान में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को देवलू राहत राशि देगें.

जानकारी देते सर्व देवता कमेटी के अध्‍यक्ष शिवपाल शर्मा

बता दें कि वर्तमान में सुंदरनगर व करसोग क्षेत्र का कोई भी देवता को निमंत्रण नहीं दिया जाता है. पंजीकृत देवी देवताओं में करसोग व सुंदरनगर के देवी-देवता शामिल नहीं है. सुकेत सर्व देवता कमेटी शिवरात्रि महोत्‍सव में शिरकत करना चाह रही है. इसके लिए कमेटी द्वारा पंजीकरण करने की गुहार लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details