मंडी: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने नगर परिषदों और नगर निगमों में रात्रि ठहराव के लिए एक योजना शुरू की गई है. योजना के तहत ऐसे लोगों को छत दी जाएगी जो शहरों में फुटपाथ या फिर किसी अन्य स्थान पर मजबूरी में रात गुजारते हैं. इसी के तहत 2015 में कांग्रेस सरकार ने मंडी शहर में एक ऐसे रैन बसेरे का शिलान्यास किया था जिसका काम 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. (Municipal Corporation Mandi) (Night shelters for homeless in Mandi)
ये कार्य शुरू होगा या नहीं इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जब इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मंडी शहर के टाउन हॉल में जहां पर अभी कुछ महीने पहले तक निगम का अस्थाई कार्यालय था वहीं पर अस्थाई तौर पर लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है. (MC Mandi Shelter Homes facility) (Shelter Homes facility to stay in Mandi for Night)
अधिकारियों ने बताया कि यहां पर पेड और फ्री लगभग 18 बेड लगाए गए हैं. जहां पर ऐसे लोग जो मंडी शहर में किसी मजबूरी में रुकना चाहते हैं, तो वे रुक सकते हैं. नगर निगम मंडी के संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें सभी विभागों का समन्वय रहता है. इसके साथ ही मंडी शहर के गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा में भी दो कमरों को रैन बसेरे की सेवा के लिए खाली रखा जाता है. जहां पर जरूरतमंदों को ठहराया जाता है.