सुंदरनगर: हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने कोरोना महामारी पर राहत और बचाव को लेकर आपातकाल सेवा से जुड़े लोगों को टिप्स दिए. इस अवसर पर प्रेस क्लब सुंदरनगर की ओर से महासचिव यूसूफ अंसारी को मास्क किट दी गई, जो प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों को बांटी जाएगी.
कोरोना से जंग में मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन आई आगे, फील्ड में डटे पत्रकारों को बांटे मास्क
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने विश्वभर में फैली कोरोना महामारी से बचाव के लिए आपातकाल सेवा से जुड़े लोगों को मास्क बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रथम चरण में एसोसिएशन ने पुलिस को मास्क वितरित किए और अब दूसरी कड़ी में मीडिया कर्मियों को मास्क बांटे गए.
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. जितेंद्र रुड़की हड्डी रोग विशेषज्ञ लाल सिंह की फार्मासिस्ट मेघ चौधरी, गुलेरिया सुरेंद्र ठाकुर रोशन लाल मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा.
एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेंद्र रुड़की ने बताया कि इस आवश्यक सेवा की श्रेणी में जुटे लोगों को मास्क बांटने का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा है कि ये मास्क साईं सेवा समिति सुंदरनगर के अलावा सेल्फ हेल्प ग्रुप सामाजिक घटनाओं के सदस्यों ने प्रदान किए हैं, इन्हें आगे आपातकाल सेवा में जुड़े लोगों को बांटा जा रहा है.