मंडीः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो सांस्कृतिक संध्या शिवरात्रि मेला कमेटी ने रद्द कर दी है.
सांस्कृतिक संध्या (फाइल फोटो) अब छोटी काशी मंडी के वीर मंडल संगठन और व्यापार मंडल मंडी व सामाजिक संगठनों के पहल पर एक शाम सैनिक शौर्य के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया है.
8 मार्च को आयोजित होने वाली इस संध्या को सफल बनाने के लिए वीर मंडल और व्यापार मंडल ने मुहिम छेड़ दी है. हर एक व्यापारी और शहरी से संपर्क कर संध्या को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वीर मंडल के पदाधिकारी और सदस्य हर एक दुकान में जाकर इसके लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश को वीरों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है. देश की सरहदों पर हिमाचल प्रदेश के हर तीसरे परिवार से कोई न कोई जवान तैनात है. पुलवामा हमले के बाद जहां एक और देशभर में प्रदर्शन और लोगों में आक्रोश देखने को मिला था, वहीं देव आस्था के समागम महाशिवरात्रि उत्सव में वीर शहीदों के परिवारों को और सैनिकों को समर्पित एक शाम का आयोजन किया जा रहा है.
आयोजन कर्ताओं के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत वीर मंडल मंडी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन के समक्ष इस मांग को रखा गया था. प्रशासन ने मांग को पूरा कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. शाम को सफल बनाने के लिए हर एक व्यापारी और शहरी के पास जाकर व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण दिया जा रहा है. यह एक मौका है शहीदों और सैनिकों को सम्मान देने का.
चंद्रशेखर ने मंडी शहर के लोगों और व्यापारियों से सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करने की अपील की है. वहीं व्यापार मंडल मंडी के अध्यक्ष राजा महेंद्रु का कहना है कि सभी संस्थाओं और व्यापारियों से संपर्क कर इस शाम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह शाम शहीदों और सैनिकों को समर्पित होगी, जिसमें हर एक शहरी और व्यापारी की भूमिका होना आवश्यक है.