सुंदरनगर: मंडी जिला के कारगिल शहीद नरेश कुमार (Kargil Martyr Naresh Kumar) को अपनी शहादत के 21 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को 'कारगिल विजय दिवस' पर सम्मान मिलने जा रहा है. जहां कारगिल शहीद नरेश कुमार के नाम पर नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर चौक का नामकरण तो कर दिया गया था, लेकिन शहीद के लिए सम्मान प्रतीक कोई समारक आज दिन तक नहीं बन पाई थी.
वहीं इस वीर सपूत की शहादत का सम्मान करते हुए विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के प्रयासों से 21 वर्ष बाद एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली (National Highway-21 Chandigarh Manali) पर सोमवार को नरेश की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. शहीद ग्रेनेडियर नरेश कुमार की शहादत को याद करते हुए नगर परिषद सुंदरनगर ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार विजयराज उपाध्याय से मूर्ति का निर्माण करवाया गया है.