हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई विवाहिता, परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप - सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला

मामला मंडी सुंदरनगर के एक गांव का है. जहां एक विवाहिता रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई. इस मामले को लेकर विवाहिता के परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया हैं.

Married woman missing

By

Published : Aug 25, 2019, 10:00 PM IST

मंडीः सुंदरनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों एक विवाहिता लापता हो गई है. परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या कर शव फैंकने का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए लापता महिला के परिजनों ने बताया कि लापता महिला की शादी 25 वर्ष पहले नारायण सिंह निवासी नामक व्यक्ति से हुई थी. उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 वर्षों से नारायण सिंह उक्त महिला को शारिरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर महिला उन्हें मायके में आकर बताया करती थी.

लापता महिला (फाइल फोटो)

परिजनों ने कहा कि वो बीते 22 अगस्त दोपहर को घर से लापता बताई गई. इस संबंध में ग्रंथि नारायण सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बिलासपुर थाना में दर्ज करवाई. परिजनों ने कहा कि महिला का लापता होने को लेकर उन्हें अपने दामाद नारायण सिंह पर उसे कहीं मार कर फैंक देने का शक है. परिजनों ने इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details