मंडीः सुंदरनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों एक विवाहिता लापता हो गई है. परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या कर शव फैंकने का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए लापता महिला के परिजनों ने बताया कि लापता महिला की शादी 25 वर्ष पहले नारायण सिंह निवासी नामक व्यक्ति से हुई थी. उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 वर्षों से नारायण सिंह उक्त महिला को शारिरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर महिला उन्हें मायके में आकर बताया करती थी.
सुंदरनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई विवाहिता, परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप - सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला
मामला मंडी सुंदरनगर के एक गांव का है. जहां एक विवाहिता रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई. इस मामले को लेकर विवाहिता के परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया हैं.
![सुंदरनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई विवाहिता, परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4240904-thumbnail-3x2-zz.jpg)
Married woman missing
परिजनों ने कहा कि वो बीते 22 अगस्त दोपहर को घर से लापता बताई गई. इस संबंध में ग्रंथि नारायण सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बिलासपुर थाना में दर्ज करवाई. परिजनों ने कहा कि महिला का लापता होने को लेकर उन्हें अपने दामाद नारायण सिंह पर उसे कहीं मार कर फैंक देने का शक है. परिजनों ने इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है.