हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोटर्स को जागरूक करने के लिए दौड़े लोग, मतदान करने की अपील - mandi

वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए मंडी में दौड़े युवा. 19 मई को नजदीकी पोलिंग स्‍टेशन में मतदान करने की अपील.

मैराथन में भाग लेते लोग

By

Published : Apr 7, 2019, 11:18 PM IST

मंडी: जिला निर्वाचन कार्यालय मंडी ने रविवार को सेरी मंच से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर वोट जीतेगा पर मैराथन का अयोजन किया गया. मैराथन में तीन आयु वर्गों 18 वर्ष तक के युवाओं व युवतियों, 18 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए दौड़ रखी गई.

मैराथन में भाग लेते लोग

उपमंडलाधिकारी (ना) सदर सन्नी शर्मा ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने व ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण व अनूठी पहल की गई है. उन्होंने कहा कि जिला में सप्रेम अभियान चलाया गया है, जो कि मतदान वाले दिन तक जारी रहेगा.

मैराथन में भाग लेते लोग

शर्मा ने कहा कि सप्रेम अभियान के तहत जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसका एक हिस्सा मैराथन भी है. उन्होंने कहा कि इस मैराथन दौड़ के लिए हर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई. जिसके माध्यम से समाज में मतदान की महत्ता व मतदान के लिए हर वर्ग को आगे आने का संदेश देने की कोशिश की गई ताकि आगामी 19 मई को हर मतदाता अपने नजदीकी पोलिंग स्टेशन्स में जाकर मतदान कर सकें.

विजेता को सम्मानित करते उपमंडलाधिकारी

सन्नी शर्मा ने मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले धावकों के साथ-साथ सहयोग के लिए नगर परिषद, व्यापार मंडल और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत चलाए गए सप्रेम अभियान का हिस्सा बनें और अपने परिवार व आस-पड़ोस के मतदाता को मतदान का महत्व बताए और वोट डालने के लिए प्रेरित करें.

विजेता को सम्मानित करते उपमंडलाधिकारी

बता दें कि उपमंडलाधिकारी ने मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिसमें पुरूषों के कनिष्ठ वर्ग में चमन ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि हेमंत ने दूसरा और अनमोल ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसी प्रकार महिलाओं के कनिष्ठ वर्ग में दीपा देवी ने पहला, सृष्टि ने दूसरा और सांभवी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

विजेता को सम्मानित करते उपमंडलाधिकारी

वहीं, पुरूषों की वरिष्ठ वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः मनोज, गुरदेव, योगेश कुमार और महिलाओं के वरिष्ठ वर्ग में मंजूला, रक्षा और दरूम्पती देवी को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पर आने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कुल 200 धावकों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details