मंडी: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट से सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के युवाओं को ढेरों उम्मीदें हैं. बेरोजगारी से परेशान युवा खासकर रोजगार के अवसरों की उम्मीद कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने मंडी शहर में युवाओं से उनकी केंद्रीय बजट से उम्मीदें जानी. आइए जानते हैं केंद्रीय बजट से क्या उम्मीद रखते हैं मंडी के युवा.
बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार संसद में 2020 का बजट पेश करेगी. जिसको लेकर हिमाचल सहित देशभर के लोगों की नजर सरकार की ओर है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस साल के बजट में युवाओं को रोजगार देने के बारे में अहम फैसला कर सकती है.