हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट लेवल जूडो चैंपियनशिप में मंडी के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जीते 33 मेडल - himachal news

राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मंडी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 33 मेडल जीते. ये प्रतियोगिता इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ ने आयोजित की थी.

state level judo competition

By

Published : Sep 13, 2019, 10:27 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिषर में आयोजित सब जूनियर और कैडेट राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मंडी जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 33 मेडल हासिल किए. इस प्रतियोगिता का आयोजन आठ सितंबर से 10 सितंबर तक किया गया.


मंडी जिला जुडो संघ के महासचिव जोगिंदर आजाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 300 जूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में जूडो संघ जिला मंडी के 60 जूडो खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें 12 लड़कियां व 48 लड़कों ने सब जूनियर और कैडेट वर्ग में दमखम दिखाया. जबकि देवेंद्र वशिष्ठ, नरेंद्र कुमार ने टीम कोच, राकेश कुमार ने टीम मैनेजर, बृज लाल चौहान और जोगिंद्र सिंह आजाद ने ऑफिसियल के रूप में मंडी जिला की जूडो टीम का प्रतिनिधित्व किया.


आजाद ने बताया कि मंडी जिला के जूडो खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 सिल्वर मेडल और 25 ब्रॉन्ज मेडल जीते. मेडल जीतने बाले खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग और कैडेट वर्ग में लड़कों में प्रत्युष, कुलदीप सिंह, अंशज ठाकुर, इशान चौधरी, अर्श शर्मा, रणबीर भारद्वाज, अमन धीमान, अभय, प्रथम गुप्ता, अभिषेक ठाकुर, किरण कुमार, दैवज्ञा अवस्थी, मयंक शर्मा, प्रभनूर अरोड़ा, आयुष गौतम, अमनप्रीत सिंह, माधव अग्रवाल, दिव्यांक शर्मा, सानिध्य जम्वाल, हर्षित कुमार, अभिषेक वालिया, उदय कुमार सोहल ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.


लड़कियों में रंजना, आकांक्षा नाइक, चांदवी, वेदिता ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये और मोहिनी विपाशा ठाकुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये. सौरव, केशव, अभिषेक ठाकुर, जीवन चौहान, अभय शर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किए.
जूडो संघ जिला मंडी के अध्यक्ष संजय सुरेहली, चेयरमैन अंकुश सूद, महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद, कोषाध्यक्ष बृज लाल चौहान, उपाध्यक्ष टिकेश कुमार, सयुंक्त सचिव राकेश कुमार, संगठन सचिव देविन्द्र आजाद, प्रेस सचिव जय कुमार, कानूनी सलाहकार एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details