मंडी: संधोल क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होने और मांगे पूरी नहीं होने से नाराज महिलाएं पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठी हुई हैं. महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आंदोलन को तेज कर दिया है. बता दें कि बीते शनिवार इन महिलाओं ने विधायक चंद्रशेखर और राज्य सरकार के खिलाफ विशाल रोष रैली भी निकाली थी. इसके बाद से इन महिलाओं ने 24 घंटे की क्रमिक अनशन पर बैठने का फैसला लिया. आज अनशन का चौथा दिन है. ये महिलाएं लगातार धरने पर डटी हुई हैं.
गौरतलब है बीते शनिवार निकाली गई रोष रैली में करीब एक हजार से अधिक महिला और पुरुष सड़कों पर उतरे. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी. रैली के दौरान महिलाओं व सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने आंदोलन की रणनीति तय की, जिसके बाद महिलाओं ने शनिवार से 24 घंटों के लिए क्रमिक अनशन शुरू कर दिया.
महिला मंडल की महासचिव और प्रदर्शनकारी पूनम ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने अभी दो डॉक्टरों की नियुक्ति की है. जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हैं, लेकिन अस्पताल में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और रेडियोलाजिस्ट का पद अभी भी खाली है. सरकार जब तक इन पदों पर भर्ती नहीं करती है, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि उनके इस प्रदर्शन को जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी सदस्यों व पंचायत प्रधानों का सहयोग मिल रहा है.
बता दें कि बीते 14 नवंबर को संधोल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर महिलाओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज महिलाओं ने अब अनशन पर बैठने का फैसला लिया है. महिलाओं के इस आंदोलन में स्थानीय कारोबारी व सामाजिक संस्थाओं लोग शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस सरकार शक्तियों का कर रही दुरुपयोग, नगर निगम सोलन को करना चाहती है हाईजैक: राजीव बिंदल