मंडी: सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी हिमाचल का पहला संपूर्ण 'ई-डिस्ट्रिक्ट' बनेगा. जिला प्रशासन ने इसे लेकर मिशन मोड पर कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत जिले में सभी कार्यालयों में जन केन्द्रित सेवाओं का पूर्ण कम्पयूटरीकृत होगा और विभिन्न नागरिक सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार का राज्य के सभी जिलों में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना को लागू कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने तथा घर बैठे सेवाएं प्रदान करने पर विशेष जोर है. इसके दृष्टिगत मंडी जिला को संपूर्ण 'ई-डिस्ट्रिक्ट' बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
फील्ड में पटवारी कार्यालयों से लेकर डीसी ऑफिस तक से जुड़ी सभी नागरिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए जिलेभर में कार्यालयों का कम्पयूटरीकृत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घर बैठे विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी और उन्हें सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर काटने से निजात मिलेगी. गौरतलब है कि ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में विभिन्न प्रमाण पत्र, शिकायत, पेंशन, राजस्व संबधी एवं रोजगार केन्द्रों में पंजीकरण से जुड़ी सेवाओं सहित अन्य नागरिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं.