उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित निकला विशाल मंडी:पिछले 17 दिनों से जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. आखिरकार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. इसी के साथ अंदर फंसे 41 श्रमिकों को भी सकुशल वापस निकाल लिया गया. वहीं, टनल में फंसे मंडी के विशाल की रेस्क्यू की तस्वीर जब मीडिया में आई तो परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विशाल के घर परिवार वालों ने खुशी में पटाखे फोड़े, दीए जलाए और दिवाली मनाई. वहीं, विशाल की कुशलता को लेकर भजन कीर्तन भी किया.
टनल से बाहर निकलते ही विशाल को सीएम धामी ने लगाया गले
बता दें कि 12 नवंबर जब पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा था, इसी दिन सुबह उत्तराखंड के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल में मलबा आ जाने से 41 मजदूर अंदर ही फंस गए थे. उन्हें बाहर निकालने के लिए पिछले 17 दिनों से रेस्क्यू चलाया जा रहा था, जिसके बाद आज ऑपरेशन पूरा होते ही सभी मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का विशाल भी शामिल था.
विशाल की सकुशल रेस्क्यू के बाद घर में दिवाली
विशाल के टनल से सुरक्षित बाहर निकलने पर परिजनों में खुशी की लहर है. टनल से बाहर निकलने की खबर सुनने के बाद से ही विशाल के घर बंगोट में सगे संबंधियों और रिश्तेदारों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. विशाल के सुरक्षित बाहर निकालने का समाचार जैसे ही परिजनों को मिला तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई.
विशाल की सलामती के लिए घर में पूजा-पाठ
विशाल की मां उर्मिला देवी और दादी की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा. परिजनों ने अपने लाल के टनल से बाहर आने के साथ ही ईश्वर का धन्यवाद किया और अब पूरा परिवार भजन कीर्तन कर रहा है. बता दे कि टनल में फंसे विशाल की सलामती और उसके सुरक्षित बाहर आने को लेकर उनकी मां उर्मिला देवी ने कमरू घाटी के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग से भी प्रार्थना की थी.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, विशाल की सकुशल वापसी को लेकर परिजनों के चेहरे खिले