हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच बनेंगी 2 टनलें, सर्वे का काम शुरू - Himachal Latest News

Mandi Tunnel News: हिमाचल प्रदेश में मंडी से पंडोह के बीच एनएचएआई ने 4 मील से 7 मील के बीच फोरलेन प्रोजेक्ट में बदलाव करते हुए एक टनल बनाने का निर्णय लिया, लेकिन अब NHAI एक के स्थान पर दो टनलों को बनाने पर विचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi Tunnel News
Mandi Tunnel News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 3:18 PM IST

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी जानकारी देते हुए.

मंडी:2023 में बरसात की भयानक त्रासदी झेलने के बाद अब NHAI टनल निर्माण पर ज्यादा ध्यान देने की दिशा में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों बारिश के कारण निर्माणाधीन फोरलेन प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा. ऐसे में एनएचएआई ने 4 मील से 7 मील के बीच फोरलेन प्रोजेक्ट में बदलाव करते हुए एक टनल बनाने का निर्णय लिया.

दो किलोमीटर लंबी यह टनल एकतरफा यातायात के लिए बनाई जानी थी और मौजूदा हाईवे को भी यातायात के लिए बहाल रखा जाना था, लेकिन अब एनएचएआई एक के स्थान पर दो टनलों को बनाने पर विचार कर रही है. जो मौजूदा सड़क है, वहां पर भविष्य में भी कई तरह के खतरों की संभावना है. जिसके चलते यहां पर दो टनलें बनाने की योजना बनाई जा रही हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि मंडी से पंडोह के बीच टनल निर्माण को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है. इस सर्वे रिपोर्ट के बाद ही यहां पर टनल निर्माण की संभावनाओं का पता चल पाएगा. यदि टनल निर्माण की संभावनाएं बनती हैं तो फिर एक के स्थान पर दो टनलें भी बनाई जा सकती हैं.

बरसात में चंडीगढ़-मनाली NH मंडी से पंडोह के बीच ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहा.

चार मील से सात मील के बीच रोक दिया गया है कटिंग का कार्य:2023 की बरसात में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिले में मंडी से पंडोह के बीच ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. यहां 6 मील के पास पहाड़ी इतनी ज्यादा दरकी कि अब यहां पर फोरलेन प्रोजेक्ट की कटिंग के कार्य को रोक दिया गया है. चार मील से मंडी की तरफ और सात मील से पंडोह की तरफ को जो कार्य होना है उसी को ही किया जा रहा है. बीच में दो किमी की टनलों की प्रपोजल बनाने के चलते इस कार्य को रोका गया है. कटिंग के कारण पहाड़ियां बार-बार दरक रही हैं जिससे हाईवे भी बंद हो रहा है और जान-माल का नुकसान भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में जंगल की आग बुझाते वक्त एक व्यक्ति झुलसा, PGI ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

Last Updated : Jan 16, 2024, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details