मंडी:ट्यूशन सेंटर में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के फरार आरोपी प्रांशुल सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट चला गया था. हाई कोर्ट ने अपनी जमानत याचिका वापिस लेने के बाद जैसे ही यह वापस मंडी पहुंचा तो पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहां से इसे दो दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है. इस बात की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने की है. बता दें कोर्ट ने आरोपी को फिलहाल दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. मामले में पीड़ित नाबालिग छात्राओं के अदालत के समक्ष CRPC- 164 के तहत भी बयान दर्ज हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर पर एक और छात्रा ने लगाया आरोप, कहा- मेरे साथ भी सेंटर में हुई थी छेड़खानी