हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 'आपकी टोकरी' करेगी मंडी शहर में राशन की होम डिलीवरी - mandi trade union

मंडी व्यापार मंडल शहर में होम डिलीवरी के लिए 'आपकी टोकरी ' वेबसाइट व ऐप तैयार की है. शुरुआती दौर में केवल आवश्यक सामान डेयरी, क्रॉकरी, स्टेशनी, बिजली उपकरण, दवाइयां, मोबाइल व एसेसरी राशन की डिलीवरी घर द्वार की जाएगी. बाद में अन्य सामान भी इसमें शामिल किया जाएगा.

appki tokri app for grocery
'आपकी टोकरी' करेगी मंडी शहर में राशन की होम डिलीवरी

By

Published : May 10, 2020, 7:47 PM IST

मंडीः जिला मंडी व्यापार मंडल ने प्रशासन व सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए शहर में एक नई पहल की हैं. अब व्यापार मंडल मंडी ने 'आपकी टोकरी'से मंडी शहर व आसपास के इलाकों में आवश्यक सामान की होम डिलीवरी की जाएगी.

'आपकी टोकरी' वेबसाइट में व्यापारी को पंजीकृत करना होगा और'आपकी टोकरी'टीम ही दुकान से सामान की होम डिलीवरी करेगी.

शुरुआती दौर में केवल आवश्यक सामान डेयरी, क्रॉकरी, स्टेशनी, बिजली उपकरण, दवाइयां, मोबाइल व एसेसरी राशन की डिलीवरी घर द्वार की जाएगी. बाद में अन्य सामान भी इसमें शामिल किया जाएगा. फिलहाल 'आपकी टोकरी' के साथ मंडी शहर के 15 व्यापारी जुड़ गए हैं.

वीडियो.

व्यापार मंडल मंडी के अध्यक्ष राजेश महेंद्रू ने बताया कि हर ट्रेड का व्यापारी 'आपकी टोकरी' के साथ जुड़ सकता है. व्यापारियों व उपभोक्ताओं के लिए यह पहल की गई है.

मंडी शहर व आसपास के इलाके में यह होम डिलीवरी होगी. उपभोक्ताओं को न्यूनतम तीन सौ रुपये सामान खरीदने पर होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए 'आपकी टोकरी' की तरफ से उपभोक्ता से शुल्क नहीं लिए जाएंगे. दुकानदार व 'आपकी टोकरी'के साथ इसमें टाइअप होगा.

नीरज गुप्ता एमडी वेबसंघ टेक्नोलॉजी ने बताया कि 'आपकी टोकरी' के माध्यम से होम डिलीवरी के लिए एक कॉल सेंटर बनाया गया है. इसके लिए एक नंबर 84484-44085 भी जारी किया गया है. इसके अलावा 'आपकी टोकरी' वेबसाइट भी तैयार की गई है.

उपभोक्ता होम डिलीवरी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है. इसके बाद उपभोक्ता को संबंधित ट्रेड के दुकानदारों के नंबर व नाम दिए जाएंगे.

यहां से नंबर लेकर उपभोक्ता अपना ऑर्डर अपने पसंदीदार दुकान को दे सकेंगे. ऑर्डर प्लेस होने पर 'आपकी टोकरी' की टीम होम डिलीवरी करेगी. भविष्य में इस कार्य को आसान करने के लिए एक ऐप भी तैयार की जा रही है.

पढ़ेंःकुमारसैन ओडी के पास मकान पर गिरी आसमानी बिजली, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details