मंडी: मंडी जिले में चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में सरकाघाट उपमंडल की रिसा पंचायत के तंदोह छिंबा बल्ह गांव में 10 लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ करने वाले चोर को मंडी पुलिस ने 48 घंटे में दबोच लिया है. आरोपी ने एक स्कूल टीचर चंद्रकांता, पत्नी पवन कुमार के घर से नकदी सहित गहने चुरा लिए थे.
मोबाइल नंबर के जरिए ढूंढा आरोपी:घटना के बाद महिला टीचर ने सरकाघाट पुलिस में इस चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही सरकाघाट पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने उस जगह पर उस दिन के मोबाइल नंबरों को अपनी ऑब्जर्वेशन पर लगा दिया. पुलिस को पता चला कि एक नंबर की एक घंटे की लोकेशन चंद्रकांता महिला टीचर के घर के पास की ट्रेस हुई है. जिसके बेसिस पर पुलिस ने जब उस नंबर की जांच की तो वह सरकाघाट में खंड विकास अधिकारी के ऑफिस के पास बने मकान में रह रहे प्रवासी (फर्नीचर का काम करने वाला मिस्त्री) का निकला.