करसोग/मंडी: करसोग में बढ़ती ट्रैफिक समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है. इसके लिए पुलिस एक प्लान तैयार करेगी. ये जानकारी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बुधवार को करसोग में आयोजित क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी.
करसोग और जंजैहली पुलिस की पीठ भी थपथपाई
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि करसोग एक बहुत ही खूबसूरत कस्बा है. यहां आबादी बढ़ने के साथ ही बाजार में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही है. ऐसे में मीटिंग के दौरान लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस को ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश जारी किए गए. क्राइम मीटिंग की रिव्यू करते हुए एसपी ने अच्छा कार्य करने पर करसोग और जंजैहली पुलिस की पीठ भी थपथपाई है.
एसपी मंडी ने लोगों से की ये अपील
एसपी मंडी ने कहा कि करसोग थाना में 420 के तहत 2 केस दर्ज हुए हैं. ये दोनों ही मामले कोऑपरेटिव सोसाइटी के तहत दर्ज किए गए हैं, जिसमें स्थानीय लोगों ने लाखों रुपये जमा किए थे. इन दोनों ही कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी लोगों का पैसा चुकाए बिना फरार हो गए हैं और ऑफिस अब बन्द पड़े हैं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही पैसा जमा करें या फिर हो सके तो बैकों में ही पैसा जमा करें. यहां लोगों का पैसा सुरक्षित रहेगा.
थाने में स्टाफ की कमी को दूर करने का दिया भरोसा
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने करसोग और जंजैहली थाने में जल्द ही स्टाफ की कमी को दूर करने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कुछ जिला में प्रमोशनल कोर्स चल रहे हैं, जिसके रिजल्ट अप्रैल तक घोषित हो जाएंगे, जिसके बाद जिला में स्टाफ की कमी दूर होगी. इसी के तहत करसोग और जंजैहली थाना से भी कुछ पुलिस कर्मी ट्रेनिंग पर हैं. ये मामला उच्चाधिकारियों के भी ध्यान में है. उन्होंने दोनों ही थाना के प्रभारियों को तय समय पर केस कोर्ट में भेजने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः-धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड आर्मी के जवान से ठगी