मंडी: असम की दरांग फील्ड फायरिंग रेंज में हुई दुर्घटना में शहीद हुए मंडी जिले के सरध्वार गांव के संदीप कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ बुधवार सुबह पैतृक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की पत्नी और मां ने शहीद संदीप की अर्थी को कंधा दिया और रोते बिलखते हुए इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया. रूह झकझोर कर रख देने वाला यह दृश्य बल्ह उपमंडल के सरध्वार गांव में उस वक्त देखने को मिला जब शहीद संदीप कुमार की पार्थिव देह उनके घर पहुंची.
बता दें कि बीती 1 मई को संदीप कुमार असम में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए थे. आज सुबह संदीप की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची तो 'संदीप अमर रहे' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव देह को घर पर रखा गया. शहीद की मां और पत्नी पार्थिव देह को देखकर कई बार बेसुध हो गई, लेकिन हिम्मत दिखाकर वीर जवान की अर्थी को कांधा देकर विदाई दी. सरध्वार के स्थानीय शमशानघाट में शहीद संदीप कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. प्रशासन और पुलिस की तरफ से भी अधिकारियों ने मौके पर जाकर शहीद को अंतिम विदाई दी.