मंडी:सुंदरनगर शहर के सबसे व्यस्त बाजार भोजपुर में देर शाम करीब 7 बजे बिजली खंभे पर लगे तारों में शार्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी. जिससे बाजार में अफरा तरफरी मच गई. बाजार में मौजूद ग्राहक और व्यापारी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. करीब 2 मिनट तक बिजली की तारों में जोरदार आवाज होने के साथ चिंगारियां सड़क पर गिरती रही. गनीमत रही कि इसके चपेट में कोई नहीं आया.
मंडी जिले के सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में बीते शाम अफरा तफरी का माहौल हो गया. दरअसल शाम के वक्त बिजली के खंभे पर शॉर्ट सर्किट होने से जोर आवाज के साथ चिंगारियां निकलने लगी. जिसे देख बाजार में मौजूद ग्राहक और दुकानदारों भयभीत हो गए. करीब 2 मिनट तक शॉर्ट सर्किट होने जोरदार आवाज के साथ चिंगारियां निकलती रही. जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद होने से आग बुझी.
संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के प्रधान सुरेश कौशल उर्फ बबू पंसारी ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह हादसा बड़ा होता तो इसका जिम्मेवार कौन होता? भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हो इसको लेकर विद्युत विभाग को कुछ व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा भोजपुर बाजार तारों के जंजाल से घिरा हुआ है, जिससे इस प्रकार के घटनाओं का लगातार खतरा मंडराता रहता है.