हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Disaster: मंडी आपदा में लापता दूधमुंही बच्ची सहित 6 लोग की तलाश जारी, अपनों के इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें

14 अगस्त को मंडी जिले में हुई बारिश से आई बाढ़ में मसेरना गांव और सांवल गांव के 6 लोग लापता हो गए. जिनकी तलाश अभी भी जारी है. इनमें एक 6 माह की बच्ची भी शामिल है. वहीं, अपनों की इंतजार में परिजनों की आंखें पथरा गई है. (Mandi disaster) (Mandi Search Operation For Missing People).

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:01 PM IST

मंडी आपदा में लापता 6 लोगों की तलाश जारी

मंडी: 14 अगस्त को आई आपदा में मंडी जिले के 6 लोग लापता हो गए. जिसकी तलाश में सुबह होते ही प्रशासन की मशीनरी बड़े-बड़े पत्थरों और मलबे को हटाने में जुट जाती है और देर शाम तक यह कार्य इसी तरह से चलता रहता है. वहीं, परिजन रोजाना इस मशीन के पास इसी उम्मीद के साथ आते हैं कि आज उन्हें अपने सही सलामत मिल जाएंगे, लेकिन अभी तक इन लोगों का कुछ पता नहीं चला है. इन लापता में 6 माह की दूधमुंही बच्ची भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मसेरना गांव के दो और सांवल गांव के चार लोग लापता हैं.

बता दें कि 14 अगस्त को हुई भारी बारिश से आई आपदा में मंडी जिले में 6 लोग लापता हो गए. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इन लापता लोगों में 6 महीने की दूधमुंही बच्ची भी शामिल है. लापता लोग मंडी सदर उपमंडल के तहत आने वाले मसेरना और सांबल गांव के हैं. मसेरना गांव में नानी और नातिन घर ढहने और उसके सारे मलबे पानी में बह जाने के बाद से लापता हैं. ढलवाहण गांव की 17 वर्षीय कृतिका ठाकुर मसेरना गांव में अपनी नानी मीना देवी (61 वर्ष) के पास आई हुई थी.

14 अगस्त को सुबह दोनों गहरी नींद में सोए हुए थे. तभी भारी बारिश के कारण अचानक घर ढह गया और पानी के तेज बहाव के साथ यह दोनों बह गईं. परिजन बता रहे हैं कि प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन के लिए मशीनें लगाई गई हैं. इसके अलावा परिजन अपने स्तर पर हर जगह दोनों की तलाश कर चुके हैं, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घर के साथ वाली गौशाला में बहे पशुओं के शव मिल गए हैं, लेकिन अभी तक कृतिका और मीना देवी का पता नहीं चल पाया है.

वहीं, मसेरना गांव की तरह ही सांबल गांव में भी रोजाना सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यहां पर हाल ही में दो प्रवासी मजदूरों के शव बरामद हुए थे, लेकिन चार लोग अभी भी लापता हैं. जिनमें एक 6 महीने की दूधमुंही बच्ची भी शामिल है. लापता लोगों में एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं, जिनमें मोनिका (18 वर्ष) व उसकी 6 महीने की बच्ची सानिया और ननद रविता कुमारी (17 वर्ष) लापता हैं. इस परिवार के बाकी लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन यह तीनों घर बहने के साथ ही बह गए.

बताया जा रहा है कि मोनिका अपनी 6 महीने की बच्ची को लाने के लिए अंदर गई थी और इतने में ही पूरा घर ढह गया. इसके अलावा एक प्रवासी मजदूर भी यहां पर लापता है. इन सभी को तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया जिले में अभी तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 6 लोग अभी तक लापता हैं. इनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

ये भी पढ़ें:Shimla Shiv Temple Landslide: 8वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 17 शव बरामद, अभी 3 लापता

Last Updated : Aug 21, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details