हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर हादसा, चलती जीप पर आ गिरी चट्टान, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - Mandi rock fell on jeep

मंडी जिले के चंड़ीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करना इन दिनों खतरनाक साबित हो रहा है. इस रास्ते पर कभी भी पहाड़ियों से बोल्डर गिरने की आशंका बनी रहती है. बीते शाम एनएच पर 9 मील के पास एक जीप पर बोल्डर आ गिरा. गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ( Chandigarh Manali NH) (Mandi rock fell on jeep) (jeep Accident on Chandigarh Manali NH).

Mandi
चलती जीप पर आ गिरी चट्टान

By

Published : Aug 8, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:48 AM IST

चलती जीप पर आ गिरी चट्टान

मंडी:बाढ़ और भारी बारिश की वजह से प्रदेश में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बोल्डर गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं. साथ ही वहां से गुजरने वाली गाड़ियां भी हादसे का शिकार हो रही है. ताजा मामला मंडी जिले के चंड़ीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का है. जहां 9 मील के पास से एक जीप गुजर रही थी, तभी अचानक पहाड़ी से चट्टानें जीप पर आ गिरी. गनीमत रही कि किसी तरह ड्राइवर ने जीप से कूदकर अपनी जान बचा ली.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास सब्जी लेकर जा रही जीप पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी. गनीमत यह रही कि जीप ड्राइवर को संभलने का मौका मिल गया और उसने कूदकर अपनी जान बचा ली. अगर ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिलता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

चलती जीप पर गिरी चट्टान

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 5 बजे एक जीप (HP 21 B 2383) कुल्लू से अमृतसर सब्जी लेकर जा रही थी. जैसे ही जीप 9 मिल के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान जीप पर आ गिरी, जिससे जीप बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कि इस हादसे में जीप ड्राइवर राकेश कुमार को कोई भी चोट नहीं लगी, लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है.

हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर

मामले में थाना सदर प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया इस हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सिर्फ जीप क्षतिग्रस्त हुई है. इस कारण हाईवे थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ था, लेकिन उसे अब यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने इस रास्ते पर गाड़ी ड्राइवर को सावधानी से चलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:Mandi: चंडीगढ़-मनाली NH पर अचानक पहाड़ी से हुई पत्थरों की बरसात, चपेट में आया बस और डंपर, बड़ा हादसा टला

Last Updated : Aug 8, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details