हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi: स्कूल की दीवार तोड़ कमरे में जा गिरी चट्टान, बाल-बाल बची छात्रों की जान - mandi rock came from hill in class room

मंडी जिले के सरकाघाट राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पहाड़ी से चट्टान स्कूल की दीवार तोड़ते हुए क्लास रूम में आ गिरी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई छात्र या शिक्षक को चोट नहीं लगी. (Mandi falling rocks break school wall) (Mandi rock fell into school classroom)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 8:15 AM IST

मंडी: सरकाघाट के राजकीय माध्यमिक पाठशाला भद्रवानी में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां स्कूल के साथ लगती पहाड़ी से एक चट्टान गिरकर स्कूल की दीवार को तोड़ती हुई कमरे के अंदर जा घुसी. गनीमत रही कि जिस कमरे में की दीवार टूटी उस कमरे में नाम मात्र बच्चे ही थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. दूसरे कमरे में उस समय बच्चों की क्लास लगी थी. धमाके की आवाज सुनते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला और खुद भी बाहर निकल आए.

स्कूल के मुख्याध्यापक गोपाल दास ने बताया रोजाना की तरह स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चल रही थी. तभी एक एक बहुत बड़ी चट्टान आठवीं कक्षा के कमरे की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा गिरी. जिससे पूरा कमरा पत्थरों और मलबे से भर गया. उस कमरे में मात्र एक अध्यापक और दो ही छात्र थे. जबकि दूसरे कमरे में 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद बच्चे सहम गए हैं और स्टाफ में भी भय का माहौल पैदा हो गया है. स्कूल के पीछे पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. बड़ी चट्टान अगर पहले सड़क पर नहीं गिरी होती तो सभी कमरे ध्वस्त हो सकते थे. जिससे बहुत बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था.अभी भी रुक-रुककर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं.

स्कूल के कमरे में चट्टान के साथ आया मलबा

वहीं, जब इस बारे में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि तहसीलदार के माध्यम से उन्हें इस बारे में सूचना मिली है. बच्चों की जान से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं, जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के आदेशों के अनुसार जिला सहित सरकाघाट उपमंडल में भी स्कूल बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: प्रदेश में भारी बारिश से अब तक 348 लोगों की मौत, ₹8100 करोड़ का नुकसान, 344 सड़कें अभी भी बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details