हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Road Accident: चंडीगढ़ मनाली एनएच पर एक्सीडेंट, लूणापानी में ऑटो से टकरा कर कार पलटी, किशोरी की मौत, युवक घायल - car accident in Mandi

मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर कार एक्सीडेंट में एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक युवक घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार नेरचौक से मंडी की ओर जा रही थी, तभी लुणापानी के पास अनियंत्रित होकर एक ऑटो से टकरा कर पलट गई. (Mandi Road Accident)(Car Accident In Mandi).

Etv Bharat
चंडीगढ़ मनाली एनएच पर एक्सीडेंट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 3:19 PM IST

चंडीगढ़ मनाली एनएच पर एक्सीडेंट

मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर लुणापानी में हुई एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक लड़की (16 वर्षीय) की मौत हो गई. जबकि कार सवार एक युवक घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ऑल्टो कार नेरचौक से मंडी की तरफ जा रही थी. तभी लुणापानी में अचानक से सड़क किनारे खड़े ऑटो से टकरा गई पलट कर सड़क किनारे नाली में जा घुसी. हादसे के बाद लोगों ने कार को सीधा किया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में कार सवार युवक और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने कार को सीधा किया और दोनों को उसमें से बाहर निकाला. लोगों ने घायल युवक और किशोरी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान दीया के रूप में हुई है. जो गांव पाथा सिध्यानी की रहने वाली थी. वहीं, युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार किशोरी अपनी मौसी के घर नेरचौक आई हुई थी.

तहसीलदार बल्ह बिपन शर्मा ने बताया मृतका के पिता ओम प्रकाश को 25 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए गए है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हादसे में किशोर की मौत हुई है. बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि हिमाचल में इन दिनों भारी बारिश से सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त है. वहीं, कई जगहों पर लैंडस्लाइड की जद में आने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ऐसे में मानसून सीजन में ड्राइविंग करते वक्त ज्यादा एतियाहत बरने की जरूरत है. ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें:Solan Flood: सोलन में तबाही का मंजर! बरोटीवाला की टिपरा खड्ड में बही ऑल्टो, दादा-पोती निकले सुरक्षित बाहर, दादी अभी भी लापता

Last Updated : Aug 25, 2023, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details