मंडी: जिले के द्रंग उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के भनवाड़ गांव की 32 वर्षीय भावना की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग वह रेड क्रॉस सोसाइटी की भावना के घर पहुंची व उनका स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें जरुरी दवाएं मुहैया कराई गई.
भावना की हालत के बारे में जब उपायुक्त अरिंदम चौधरी को जानकारी मिली तो उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों को भवना की मदद के लिए उनके घर भेजा. भावना के घर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने उनके लिए निःशुल्क दवाईयों और ड्रेसिंग की व्यवस्था की.
रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया ने बताया कि भावना को अब जल्द ही व्हील चेयर भी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी हर 3 महीने में निशुल्क दवाईयां मुहैया करवाने और समय-समय पर घावों की ड्रेसिंग की व्यवस्था का जिम्मा देखेगी. भावना देवी को अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जा रही है.