हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी भी दूर

सुंदरनगर का दुष्कर्म मामला हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता का बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज करवा दिया है साथ ही पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

रेप केस

By

Published : Sep 4, 2019, 1:21 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर की दुर्गम ग्राम पंचायत सेरीकोठी के उपप्रधान पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है. इस मामले को लेकर राजनीतिक दबाव व पीड़िता को प्रलोभन देने के चर्चों के कारण सूबे में मामला गर्मा गया है.


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुंदरनगर पुलिस भी एक-एक कदम सोच समझ कर रख रही है, लेकिन मामला दर्ज होने के 24 घंटों के उपरांत अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है. सुंदरनगर पुलिस ने एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा की अगवाई में पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद मंगलवार को पीड़िका का बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज करवा दिया गया है.


बता दें कि पिछले कल 29 वर्षीय एक महिला ने सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत सेरीकोठी के उप प्रधान दलीप सिंह पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की एफआईआर थाना में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने होटल में भी दबिश दी.

ये भी पढे़- ऊना में किसान मेले का आयोजन, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को जल संचय और संरक्षण के दिए टिप्स


एसएचओ सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा नें मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि जिस होटल में पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ था, पुलिस द्वारा दबिश दी है. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details