मंडी: जिला मंडी पुलिस बार बार नशे की सामग्री के साथ गिरफ्तार युवकों को अब स्वास्थ्य विभाग की मदद से नशा छुड़वाएगी. पुलिस ने अपराध रिकॉर्ड से नशे की गरज पूरी करने के लिए तस्करी में शामिल ऐसे करीब चालिस लोगों की फेहरिस्त तैयार की है.
पुलिस पहले चरण में चिन्हित नशेड़ियों के परिजनों के साथ काउंसलिंग करेगी. उसके बाद नशे के गिरफ्त में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से नशा छुड़वाने का अभियान शुरू किया जाएगा. संवेदनशील मामलों को पुलिस नशा निवारण केंद्रों में भी भेजेगी. जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पुलिस लाइन मंडी में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की.
नशे के साथ पकड़े युवकों से अब नशा छुड़वाएगी मंडी पुलिस एसपी गुरदेव शर्मा ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए. साथ ही लंबित मामलों को निपटाने को भी कहा.
इसके अलावा बैठक में पुलिस कर्मचारियों के कल्याणार्थ संबंधी मुद्दों का निवारण प्राथमिकता आधार पर किया. बीते माह मानव अधिकार विषय को लेकर मंडी में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को एसपी ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया. इनमें पुलिस लाइन मंडी से श्याम लाल प्रथम, जोगिंद्रनगर के उधम सिंह व महिला थाना मंडी से आरक्षी प्रतिभा ठाकुर ने द्वितीय स्थान और सदर थाना मंडी से अनिल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ें: मंडी शहर भी हुआ नगर निगम की दौड़ में शामिल, सीएम क्षेत्र होने के चलते दावेदारी काफी मजबूत