मंडी: नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर लुधियाना ले जाने वाले युवक को मंडी पुलिस स्पेशल की टीम ने हिरासत में ले लिया है. लड़की के पिता ने गत दिन पहले सात दिसंबर को लड़की के लापता होने की रिपोर्ट सिटी चौकी मंडी में दर्ज करवाई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक कांगड़ा जिले के चौबीन तहसील बैजनाथ का रहने वाला है, वहीं नाबालिग लड़की मंडी जिला की रहने वाली है.
आरोपी लुधियाना से गिरफ्तार
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी युवक को नाबालिग लड़की के साथ लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को मंडी लाया गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है. वहीं, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.