हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: दहेज के चक्कर में बहू की हत्या! पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तार - मृतका सरोज कुमारी मंडी

मंडी में 26 वर्षीय सरोज कुमारी की मौत मामले में पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मृतका के माता पिता ने उनके ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों को पति और ससुर को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतका सरोज कुमारी
मृतका सरोज कुमारी

By

Published : Aug 17, 2021, 7:51 PM IST

मंडी: जिला मंडी में बल्ह घाटी के खांदला गांव की 26 वर्षीय सरोज कुमारी की मौत मामले में उसके माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बल्ह थाना पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर धारा 306 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके मृतका के पति अनिल सैनी उर्फ विपन और उसके पिता कपूर चंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया है.


वहीं, आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतका सरोज के माता-पिता द्रोमति देवी और डाहलू राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट करते थे. सरोज की शादी 2017 में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने रविवार रात को ही मौत के घाट उतार दिया और अगले दिन मायके वालों को आत्महत्या की सूचना दी. इन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है.

डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले की जांच जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल: मछली आखेट के प्रतिबंध के बाद प्रदेशभर के जलाशयों से 30 मीट्रिक मछली उत्पादन

ये भी पढ़ें-मैं पार्किंग पक्षधर, लेकिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नहीं: अनिल शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details